BSNL wimax और वसुधा केंद्र
कम्पनी द्वारा प्रदात v -set महंगा होने के कारण वसुधा केन्द्रों को तीव्र और सस्ता इन्टरनेट सेवा की दरकार थी ! जिसे हर हल में बीएसएनएल की wimax सेवा ही पूरा कर सकती था! मै सीधे BSNL के हेडक्वाटर सासाराम पंहुचा, वंहा मैंने TDM श्री SS कुशवाहा से अपनी wimax समस्या को रखा ! ये महाशय ने मुझे बच्चा समझ टरकाने की भरपूर कोशिश किया ! BSNL के अकर्मण्य कर्मियों ने मुझे पुरे डेड़ साल तक चूहा बिल्ली का खेल खेलने का कम किया ! मानव को सहने की भी एक परकाष्ठा होती है! मैं अब इधर उधर दौड़ने के बजाय सीधे आर-पार की करवाई में भरोसा किया और साफ-साफ शब्दों में BSNL से wimax का गंभीरता से मांग किया ! फिर क्या श्री मान TDM महोदय मुझसे उलझ गए और बदतमीजी शुरू कर दिया! इतने पे उनका जी नहीं भरा तो सुरक्षा कर्मियों को बुला कर मुझे BSNL के कार्यालय में पिटवाने का काम किया गया ! पीटने से मेरे चेहरे पे दाग हो गया एवं मेरे कुरता की हालत ठीक फिलम के मजनू की तरह दिखने लगा ! बस इसी का मुझे इंतजार भी था! मै सासाराम से घर न आकर सीधे पटना के लिए सरकारी बस पकड़ कर चल दिया, ताकि BSNL के CGM को इन घटनाओं के बारे में जानकारी दे सकूँ ! पटना ने भी मेरे साथ दगा किया ! मतलब CGM का कहना था की TDM की इसमें कोई गलती नहीं है, चुकी मै हद से ज्यादा स्मार्ट बन रहा हूँ ! और मै बार बार CGM को अपने चेहरे तथा मजनू की हालत हुए कुरते को दिखा रहा था ! लेकिन यंहा मेरी कौन सुने? और मै उन ज्यादतियों को कतई भुलाने और न ही माफ़ करने के मूड में था ! चुकी मेरे साथ बीएसएनएल द्वारा किये गए अभद्र व्यहार सीधे तौर पे वसुधा केंद्र के उपर हमला था ! मै सीधे नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ, और बीएसएनएल के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचा एवं सीधे CMD को अपनी बीएसएनएल रोहतास से सम्बंधित समस्यायों को बताया एवं लिखित में शिकायत दिया !
फिर क्या - उन तमाम बीएसएनएल के दोषी कर्मियों के खिलाफ जाँच की तलवार म्यान से निकल पड़ी ! लम्बी जाँच की प्रक्रिया चली, दोषी कर्मी दण्डित हुए, मुझसे माफ़ी भी मांगे! CMD को शिकायत करने के बाद मै अपने मित्र के पास रुका ! उसने भी मामला गंभीर जान मुझे DOT (डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलिकॉम) नॉएडा एवं DIT को भी लिखित शिकायत करने की सलाह दी ! मैंने बिना देर किये उसकी सलाह मान ली ! बीएसएनएल की जाँच उसी के कर्मियों द्वारा की गयी ! लेकिन द्रुत गति से wimax चालू कराने में DOT की सराहनीये भूमिका को नज़र अंदाज करना गलत होगा! इतना ही नहीं जिस wimax के लिए ये सब हुआ वही wimax का पूरा सेट तकनिकी लोगो के समूह द्वारा स्वयं आकर हमारे पंचायत के CSC पे लगाने का काम किया गया ! आज मै इसलिए खुश नहीं हूँ की मुझे रोहतास जिले का पहला wimax मिला, बल्कि मै ज्यादा खुश इसलिए हूँ की मैंने उस कम्पनी को कर्मण्यता का पाठ पढाया जो कभी अकर्मण्यता की दहलीज पर अपनी कार्य संस्कृति के लिए जाना जाता है जिसका नाम बीएसएनएल मतलब ( भाई सब नहीं लगेगा ) ! लेकिन ये वही बीएसएनएल है जो, अब मुझे बार-बार कहता है की " रवि रंजन जी - वसुधा केन्द्रों में wimax जरुर लगेगा"! और लग भी रहा है !
40 पैसा प्रति MB डाउनलोड चार्ज
गति - अभी तक इतना मैंने नहीं देखा
मतलब साफ़ - wimax है तो VLe की बल्ले - बल्ले ......... मै तो कहता हूँ की आप भी सोचिये इस wimax का लुफ्त उठाने के बारे में !
कुमार रवि रंजन
नोडल VLe - रोहतास सम्बंधित खबर पढ़े प्रभात खबर
कम्पनी द्वारा प्रदात v -set महंगा होने के कारण वसुधा केन्द्रों को तीव्र और सस्ता इन्टरनेट सेवा की दरकार थी ! जिसे हर हल में बीएसएनएल की wimax सेवा ही पूरा कर सकती था! मै सीधे BSNL के हेडक्वाटर सासाराम पंहुचा, वंहा मैंने TDM श्री SS कुशवाहा से अपनी wimax समस्या को रखा ! ये महाशय ने मुझे बच्चा समझ टरकाने की भरपूर कोशिश किया ! BSNL के अकर्मण्य कर्मियों ने मुझे पुरे डेड़ साल तक चूहा बिल्ली का खेल खेलने का कम किया ! मानव को सहने की भी एक परकाष्ठा होती है! मैं अब इधर उधर दौड़ने के बजाय सीधे आर-पार की करवाई में भरोसा किया और साफ-साफ शब्दों में BSNL से wimax का गंभीरता से मांग किया ! फिर क्या श्री मान TDM महोदय मुझसे उलझ गए और बदतमीजी शुरू कर दिया! इतने पे उनका जी नहीं भरा तो सुरक्षा कर्मियों को बुला कर मुझे BSNL के कार्यालय में पिटवाने का काम किया गया ! पीटने से मेरे चेहरे पे दाग हो गया एवं मेरे कुरता की हालत ठीक फिलम के मजनू की तरह दिखने लगा ! बस इसी का मुझे इंतजार भी था! मै सासाराम से घर न आकर सीधे पटना के लिए सरकारी बस पकड़ कर चल दिया, ताकि BSNL के CGM को इन घटनाओं के बारे में जानकारी दे सकूँ ! पटना ने भी मेरे साथ दगा किया ! मतलब CGM का कहना था की TDM की इसमें कोई गलती नहीं है, चुकी मै हद से ज्यादा स्मार्ट बन रहा हूँ ! और मै बार बार CGM को अपने चेहरे तथा मजनू की हालत हुए कुरते को दिखा रहा था ! लेकिन यंहा मेरी कौन सुने? और मै उन ज्यादतियों को कतई भुलाने और न ही माफ़ करने के मूड में था ! चुकी मेरे साथ बीएसएनएल द्वारा किये गए अभद्र व्यहार सीधे तौर पे वसुधा केंद्र के उपर हमला था ! मै सीधे नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ, और बीएसएनएल के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचा एवं सीधे CMD को अपनी बीएसएनएल रोहतास से सम्बंधित समस्यायों को बताया एवं लिखित में शिकायत दिया !
फिर क्या - उन तमाम बीएसएनएल के दोषी कर्मियों के खिलाफ जाँच की तलवार म्यान से निकल पड़ी ! लम्बी जाँच की प्रक्रिया चली, दोषी कर्मी दण्डित हुए, मुझसे माफ़ी भी मांगे! CMD को शिकायत करने के बाद मै अपने मित्र के पास रुका ! उसने भी मामला गंभीर जान मुझे DOT (डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलिकॉम) नॉएडा एवं DIT को भी लिखित शिकायत करने की सलाह दी ! मैंने बिना देर किये उसकी सलाह मान ली ! बीएसएनएल की जाँच उसी के कर्मियों द्वारा की गयी ! लेकिन द्रुत गति से wimax चालू कराने में DOT की सराहनीये भूमिका को नज़र अंदाज करना गलत होगा! इतना ही नहीं जिस wimax के लिए ये सब हुआ वही wimax का पूरा सेट तकनिकी लोगो के समूह द्वारा स्वयं आकर हमारे पंचायत के CSC पे लगाने का काम किया गया ! आज मै इसलिए खुश नहीं हूँ की मुझे रोहतास जिले का पहला wimax मिला, बल्कि मै ज्यादा खुश इसलिए हूँ की मैंने उस कम्पनी को कर्मण्यता का पाठ पढाया जो कभी अकर्मण्यता की दहलीज पर अपनी कार्य संस्कृति के लिए जाना जाता है जिसका नाम बीएसएनएल मतलब ( भाई सब नहीं लगेगा ) ! लेकिन ये वही बीएसएनएल है जो, अब मुझे बार-बार कहता है की " रवि रंजन जी - वसुधा केन्द्रों में wimax जरुर लगेगा"! और लग भी रहा है !
और इसे ख़ुशी नहीं तो क्या कहेंगे की -अबतक बीएसएनएल ने रोहतास वसुधा
केन्द्रों को 25 से ज्यादा wimax देने का kam किया है ! तथा अभी ये wimax
युद्ध स्तर पर लगाने का काम भी बीएसएनएल द्वारा जरी है !
wimax की विशेषता : सस्ता (400 /माह - 4GB , 1500 / माह अनलिमिटेड)40 पैसा प्रति MB डाउनलोड चार्ज
गति - अभी तक इतना मैंने नहीं देखा
मतलब साफ़ - wimax है तो VLe की बल्ले - बल्ले ......... मै तो कहता हूँ की आप भी सोचिये इस wimax का लुफ्त उठाने के बारे में !
कुमार रवि रंजन
नोडल VLe - रोहतास सम्बंधित खबर पढ़े प्रभात खबर
rajeev kumar ramiper rupas basudha kendra member
ReplyDelete