Tuesday, April 10, 2012

वसुधा केंद्र दो हजार नये खुलेंगे वित्त वर्ष 2012-13 में: खान

वित्त वर्ष 2012-13 में खुलेंगे दो हजार नये वसुधा केंद्र: खान  
First Published:23-03-12 03:49 PM    test.prabhatkhabar.com/node/74401
बिहार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री शाहिद अली खान ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के 2000 पंचायतों में वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान आईटी के माध्यम से कई प्रकार की सुविधाओं के लिए साझा सुविधा केंद्रवसुधा खोले जायेंगे। खान ने कहा कि राज्य में 8448 पंचायतों में से करीब पांच हजार पंचायतों में वसुधा केंद्र काम करने लगा है। वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान 2000 और वसुधा केंद्र खोले जायेंगे। वसुधा केंद्रों के माध्यम से जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र, जनवितरण प्रणाली कूपन स्कैनिंग, मनरेगा डाटा एंट्री, बिजली बिल का संग्रह, कंप्यूटर शिक्षण, सोलर लाइट बिक्री, इंटरनेट संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाती है। बिहार सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) आधार पर इसमें काम कर रहा है। खान ने बताया कि श्रेई सहज इंटरप्राइजेज, सार्क और जूम डेवलेपर्स के माध्यम से वसुधा की वेबसाइटों का संचालन किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वसुधा के माध्यम से बिहार में राष्ट्रीय स्तर और राज्यस्तर पर ई-गवर्नेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सिंह ने बताया कि अच्छा काम नहीं करने पर जूम डेवलपर्स का टेंडर रद्द कर दिया गया है और उसकी अरनेस्ट मनी जब्त कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि दो प्रमंडलों भागलपुर और दरभंगा में 1537 वसुधा केंद्रों का काम जूम डेवलपर्स से वापस ले लिया गया है। (सीएससी)

No comments:

Post a Comment