Tuesday, April 10, 2012

वसुधा केंद्र से लोगों में खुशी


Updated on: Mon, 19 Mar 2012      http://www.jagran.com/bihar/purnea-9031630.html


कसबा (पूर्णिया), निसं: विद्युत उपभोक्ता एवं विद्यार्थियों को अब विद्युत कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय या अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने से निजात मिलने से सभी में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार का एक मात्र उपक्रम जो कसबा में एक मात्र वसुधा केंद्र है उसमें सभी प्रकार के काम का लाईसेंस मिलने से हर वर्ग के लोगों को काफी सुविधा मिल रहा है। वसुधा केंद्र के संचालक प्रवीण कुमार अपना ने बताया कि इस केंद्र में बिजली बील जमा करने, जाति, आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावे कई महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है। वहीं कसबा में इस तरह के सुविधा से सभी विद्यार्थियों एवं विद्युत उपभोक्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment