विद्रोही स्वभाव,अन्याय से लड़ने की इच्छा, वसुधा केंद्र संचालक एवं लोगों की मदद करने में स्व:आनंद ! निरीहता, कुछ मांगना, झूठ बोलना और डर कर किसी के आगे सिर झुकना हमें पसंद नहीं ! ईश्वर अन्तिम समय तक इतनी शक्ति एवं सामर्थ्य दे, कि जरूरतमंदो के काम आता रहूँ , भूल से भी किसी का दिल न दुखाऊँ ! रुचियाँ - जिनका कोई न हो उनकी मदद करना,सामाजिक ढकोसलों और दिखावे से दूर, फोटोग्राफी , पढना और लिखना, जीवन को हँसना सिखाना, Kumar Ravi Ranjan ( Spoke person), CSCAssociation, Bihar- 9934060241
Thursday, April 12, 2012
सरकार वसुधा के लिए सिर्फ सोचती और कहती है......
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में वसुधा केन्द्रों का इस्तेमाल बैंक प्रतिनिधि के रुप में किया जा सकता है
No comments:
Post a Comment