आज
भि एल ई अनसन का दूसरा दिन है। इसके बाबजूद किसी भी, भि एल ई का उत्त्साह
ठंडा नहीं हुआ है। आई के सुधाकर शकातिनाथ जी बाकि और लोगो का उत्त्साह बधा
रहे है । इस बार भि एल ई जरुर सफल होंगे। हम सभी भि एल ई को इस बार जरुर
उनकी मदद करनी चाहिए, बिहार के लगभग सभी जिलो से भि एल ई आये हुए है सार्क सिस्टम से विजय जी प्रशांत जी समेत अन्य भी एल ई भी आये हुए है । जूम से कर्तिकेश जी भी पहुँच चुके है।
विद्रोही स्वभाव,अन्याय से लड़ने की इच्छा, वसुधा केंद्र संचालक एवं लोगों की मदद करने में स्व:आनंद ! निरीहता, कुछ मांगना, झूठ बोलना और डर कर किसी के आगे सिर झुकना हमें पसंद नहीं ! ईश्वर अन्तिम समय तक इतनी शक्ति एवं सामर्थ्य दे, कि जरूरतमंदो के काम आता रहूँ , भूल से भी किसी का दिल न दुखाऊँ ! रुचियाँ - जिनका कोई न हो उनकी मदद करना,सामाजिक ढकोसलों और दिखावे से दूर, फोटोग्राफी , पढना और लिखना, जीवन को हँसना सिखाना, Kumar Ravi Ranjan ( Spoke person), CSCAssociation, Bihar- 9934060241
Friday, April 13, 2012
काश ऐसा एक दिन होता की बिहार के सारे VLe एक वक़्त के लिए पटना में होते ?
आज
भि एल ई अनसन का दूसरा दिन है। इसके बाबजूद किसी भी, भि एल ई का उत्त्साह
ठंडा नहीं हुआ है। आई के सुधाकर शकातिनाथ जी बाकि और लोगो का उत्त्साह बधा
रहे है । इस बार भि एल ई जरुर सफल होंगे। हम सभी भि एल ई को इस बार जरुर
उनकी मदद करनी चाहिए, बिहार के लगभग सभी जिलो से भि एल ई आये हुए है सार्क सिस्टम से विजय जी प्रशांत जी समेत अन्य भी एल ई भी आये हुए है । जूम से कर्तिकेश जी भी पहुँच चुके है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment