बांका में फ्लॉप हो रहा वसुधा केंद्र
in :बंकाSections. prabhatkhabar.com
बांका : भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से पंचायत स्तर पर सरकारी सुविधाओं को हाइटेक करने की कवायद बांका में मंद पड़ रही है. सूबे की सरकार ने करीब तीन वर्ष पूर्व प्रखंड स्थित पंचायतों में वसुधा केंद्र खोलकर पंचायतों को इ -गवर्नेस की सुविधा से तो जर जोड़ दिया गया.
मगर बांका के 185 पंचायतों में खोला गया वसुधा केंद्र अपने उद्देश्य को पूरी करने में विफल साबित हो रहा है. कई तो अब बंदी की कगार पर पहुंच गये हैं और कई केंद्र के संचालकों ने इस धंधे से हाय तौबा कर दूसरे रोजगार को अपना सहारा बना लिया है.इस संबध में जिलाधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी मगर संपर्क नहीं हो सका.
क्या है योजना
इस योजना के तहत सरकार ने जिले के सभी पंचायतों में वसुधा केंद्र खोले हैं जिसमें भीएलइ स्तर से क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के उद्देश्य एवं गांव के लोगों को घर बैठे तमाम सुविधा उपलब्ध हो सके.
इन सारी सुविधाओं से लैस कर वसुधा केंद्र का निर्माण किया गया है. वसुधा केंद्र के अंतर्गत ऑनलाइन काम होना तय है जिसमें बीडीओ कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी, जिससे पंचायत से प्रखंड, प्रखंड से जिला, जिला से राज्य मुख्यालय तक सीधे सूचना एवं आंकड़े तुरंत पहुंचाने की सुविधा है. भीएलइ के रूप में एक पंचायत के एक बेरोजगार को रोजगार से जोड़ा गया था.
मिलने वाली सुविधाएं
केंद्र के माध्यम से लोगों का जाति, आय, अवासीय, बीपीएल-एपीएल सर्वेक्षण कार्य, मृत्यु जन्म प्रमाण पत्र, गैरसरकारी कंप्यूटर शिक्षण कोर्स, बैंक कार्य, टेलीफोन एवं बिजली बिल जमा, रेल आरक्षण का टिकट, जमीन की रजिस्ट्री आदि सुविधाएं दी जानी है.
क्या कहते हैं केंद्र संचालक
बौंसी के बगडुंबा पंचायत के भीएलई क्षत्रपति सान्याल, कसवा मंदार पंचायत के ज्ञान भारती, कैरी पंचायत के विकास चौधरी आदि ने बताया कि 39 हजार रुपये देकर जूम कनेक्ट कंपनी से पुराने कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, इनवर्टर, वैब कैम आदि देकर वसुधा केंद्र खोलने का काम मिला.
बदले में लोगों से प्राप्त राशि से रोजगार मिलना था. लेकिन केंद्र से आज तक किसी भी तरह की सुविधाएं एवं लाभ नहीं मिल पाने की वजह से आज वसुधा केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहा है. कइयों ने तो इस रोजगार से नाता तोड़ लिया है. लोग ठगा सा से महसूस कर रहे हैं.
- संजीव सिंह -
No comments:
Post a Comment