Saturday, April 28, 2012

ईंट भट्ठों से बढ़ रहा प्रदूषण


कुमार रवि रंजन : हुरका   "प्रभात खबर"

इंद्रपुरी (रोहतास) : निमिया डीह क्षेत्र में करीब 20 ईंट भट्ठा संचालित हैं. इन ईंट भट्ठों से निकल रहे कार्बन से पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो गया है.
वहीं, लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. गोड़ैला, नावाडीह, पांडेयपुर, लेवड़ा दुबौली, महेशडीह, कोईडीह, रमडिहरा, हुरका, दुधमी डिहरी व विश्रामपुर के लोगों की मानें तो भट्ठों में जलने वाले कोयले से आसपास के तापमान में भारी वृद्धि हुई है.
रात में सोने के समय भट्ठों से आ रही गरम हवाओं से तापमान काफी बढ़ जाता है. महेशडीह निवासी राम आश्रय रजवार, कोईडीह निवासी नारद रजवार, पूर्व सरपंच मोहन राम व राजा राम सिंह का कहना है कि यह सरकार की कौन सी नीति है कि देखते ही देखते तीन किलोमीटर के दायरे में अनगिनत ईंट भट्ठों को चलाने की स्वीकृति मिल गयी.
हुरका पैक्स अध्यक्ष की मानें तो ईंट भट्ठों से काफी मात्रा में धूल व राख उड़ते हैं, जो किसानों के खेतों में जाते हैं. इसका प्रतिकूल प्रभाव फसल व जमीन की उर्वरा शक्ति पर पड़ रहा है. इस समस्या से निजात पाने लोगों ने सरकार से गुहार लगाने जाने का मूड बनाया है, ताकि फसलों व वातावरण का नुकसान न हो.

"प्रभात खबर"


No comments:

Post a Comment