Dec 11, 09:49 pm http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_8616309.html
बांका,
जाप्र: बसुधा केंद्र संचालक संघ बांका सह भागलपुर की संयुक्त बैठक
डोकानियां धर्मशाला में रविवार को सचिव मु.दानिश परवेज की अध्यक्षता में
हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वसुधा केंद्र के वीएलई
को एग्रीमेंट के अनुसार मासिक मानदेय भुगतान किया जाए। साथ ही नया
कम्प्यूटर, सरकारी भवन एवं आई कार्ड, उपलब्ध कराया जाय। केंद्र के वीएलई
ने बंद आईडी एवं पासवार्ड का जल्द चालू करने की मांग की। इस मौके पर
मृत्यंजय कुमार गुप्ता, मनिशेखर सिंह, मनोज कुमार मेहता, अंगद कुमार यादव,
पंकज कुमार मांझी, राजीव रंजन चौधरी, रूपेश कुमार रूपक, धनंजय कुमार,
ज्ञान भारती, सज्जाद आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment