Tuesday, April 10, 2012

वसुधा केन्द्रों पे जमा होंगे जाती, आय, निवास के फारम

इ नागरिक सेवा का उठाएं लाभ

अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सासाराम (कार्यालय) : जिले के लोगों को अब विभिन्न तरह के प्रमाणपत्रों के लिए प्रखंड कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इ नागरिक सेवा के तहत जाति, आय, निवास जैसे प्रमाणपत्र मिलेंगे. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने पर उसकी अद्यतन स्थिति का पता मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगा.
इस तरह की व्यवस्था एनआइसी के नये सॉफ्टवेयर से जल्द ही जिले में शुरू होगी. इस संबंध में एनआइसी के पदाधिकारी आनंद मयंक ने कहा कि आगामी 26 जनवरी से जिले में इ नागरिक सेवा शुरू होने की संभावना है.
इसके लिए अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व एडीएम स्तर के अफसरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग ले ली है. उन्होंने बताया कि पंचायतों में स्थापित सहज वसुधा केंद्रों पर लोग जाति, आय, निवास आदि प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे.
आवेदन करते ही उनके मोबाइल पर स्वीकृति, अस्वीकृति या पेंडिंग तथा आवेदन के हर स्टेज की स्थिति की जानकारी एसएमएस से मिलती रहेगी. उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करने पर आवेदक को एक यूनिक कोड मिलेगा.
यह उनके आवेदन की पहचान होगी और उच्च अधिकारियों से प्रमाणपत्रों की प्राप्ति में यह सहायक होगा. उच्च अधिकारियों से प्रमाणपत्रों के लिए भी सहज वसुधा केंद्र में किये गये आवेदन मुख्य भूमिका निभायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पाइलट प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है. जहानाबाद जिले में इसकी शुरुआत कर दी गयी है. जल्द ही अपने जिले में भी यह लागू होगा.
prabhatkhabar.com        Rohtas

No comments:

Post a Comment