Tuesday, April 10, 2012

वसुधा संचालकों ने दिया धरना

वसुधा संचालकों ने दिया धरना  This Article Posted on: March 16th, 2012 in :prabhatkhabar.com

मोतिहारीः सरकार की अनदेखी व कॉरपोरेट एजेंसी क्षेई सहज ई विलेज के मनमानी से ओजज वसुधा केंद्र संचालकों ने रैली निकाली, जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय पहुंचा, रैली में संचालक अपने हाथों मे तख्तियां लिये थे, जिस पर एजेंसी की मनमानी के विरुद्ध स्लोगन लिखा था.
धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा घोषणा के अनुरूप वसुधा केंद्र से काम नहीं लिया जा रहा है, जिससे केंद्र जिम्मेदार सरकार द्वारा चयनित एजेंसी क्षेई सहज ई विलेज द्वारा संचालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. एजेंसी विभिन्न स्कीम के नाम पर संचालकों से अवैध उगाही कर रही है. इसके अलावे वक्ताओं ने एजेंसी पर कई गंभीर आरोप लगा कर सरकार से एजेंसी को अपने स्तर से केंद्र संचालन करने की मांग किया.

No comments:

Post a Comment