Wednesday, May 1, 2013

पंचायतों में ‘वसुधा केन्द्र’

First Published:01-06-11 12:46 AM
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ‘ग्रामीण इलाकों में बस माउस क्लिक करने से कृषि समेत तमाम चीजों की जानकारी आसानी से सुलभ हो जाएगी। किसी विभाग में आवेदन करने और पहले से दिए आवेदन की अद्यतन जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी।’ ऐसी तमाम सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने सभी 8463 पंचायतों में ‘वसुधा केन्द्र’ नामक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की स्थापना करने की घोषणा 2009 में की थी।
11वीं पंचवर्षीय योजना में ही इन केन्द्रों को स्थापित कर सारे जिलों को ई-जिला बनाने की कवायद शुरू की गई थी। परंतु 12वीं पंचवर्षीय योजना आने के पहले ही इस योजना का दम निकलता नजर आ रहा है। हालत यह है कि अभी तक राज्य की 8463 पंचायतों में महज 6200 पंचायतों में ही वसुधा केन्द्र स्थापित हो पाएं हैं। इस वजह से 2015 तक राज्य के सुदूर पंचायती क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी की लहर पहुंचाने की कवायद धूमिल पड़ती दिख रही है।कई कारण हैं असफल होने के वसुधा केन्द्रों के संचालन का जिम्मा बेल्ट्रान को सौंपा गया था।
बेलट्रान ने एक कंपनी को इन केन्द्रों को चलाने का जिम्मा दिया था। परंतु कम्प्यूटर समेत तमाम सामान की सप्लाई में गड़बड़ी की वजह से सितम्बर 2010 में बेलट्रान ने इसे टरमिनेट कर दिया। इसके बाद से किसी को इसके संचालन की जिम्मेवारी नहीं सौंपी गई है। बेलट्रान से मिली जानकारी के अनुसार, कई सुदूरवर्ती पंचायतों में बीएसएनएल के ब्राडबैंड की खराब स्थिति और बिजली की किल्लत की वजह से भी केन्द्र का संचालन बाधित होता है।

No comments:

Post a Comment