Saturday, May 26, 2012

सरकारी कार्यो पर होगी वसुधा केन्द्रों की नजर

कार्यालय प्रतिनिधि, सासाराम          (दैनिक जागरण) 
ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यो पर अब वसुधा केन्द्रों का भी पहरा पड़ेगा। पहले पीडीएस अब इन्हें मनरेगा के कार्यो की इलेक्ट्रानिक रिपोर्टिग की जवाबदेही सौंपी जा रही है।
वसुधा केन्द्र के जिला समन्वयक उपेन्द्र कुमार सिंह की मानें तो मनरेगा में मस्टर रोल रजिस्ट्रेशन, जाब एप्लिकेशन, फोटो अपलोड, जल संरक्षण, लघु सिंचाई जैसी योजनाओं की इलेक्ट्रानिक रिपोर्टिग की जानी है। जिसके लिए अलग-अलग दर निर्धारित है। इसके पूर्व जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर आने वाले राशन-किरासन कूपन का स्कैनिंग कर आनलाइन रिपोर्टिग का कार्य मिला था। हालांकि आपूर्ति विभाग की उदासीनता व गड़बड़ी उजागर होने के भय से अधिकारी इस कार्य में रुचि नहीं लिए। और न ही किए गए कार्यो का भुगतान किया गया।
वसुधा केन्द्र के नोडल वीएलई कुमार रविरंजन कहते हैं कि चार साल पूर्व वसुधा केन्द्र के नाम पर हजारों रुपये बेरोजगारों से जमा कराए गए। लेकिन उन्हें अब तक कोई काम नहीं मिला।

No comments:

Post a Comment