Thursday, March 29, 2012

सभी सरकारी विद्यालयों में नियुक्त हों ललित व संगीत कला शिक्षक !

वर्तमान में राज्य सरकार शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने हेतु सराहनिए
कार्य कर रही है ! सरकार पुरानी परंपरा से हट के सरकारी विद्यालयों में
शारीरिक, कंप्यूटर, स्पीकिंग इंग्लिश, बच्चियों हेतु जुडो कराटे की
शिक्षा उपलब्ध करा रही है ! ताकि ये बच्चे आगे चलकर अपना  उज्जवल भविष्य
बना सकें ! लेकिन अफ़सोस की बात ये है की अभी तक सरकारी विद्यालयों के
बच्चों को ललित एवं  संगीत कला के कौशल को जागृत करने  हेतु कोई  ठोस पहल
सरकार द्वारा  नहीं की  गई   है ! पूर्व में मानव संसाधन विभाग के सचिव
ने ललित व संगीत कला के शिक्षकों की बहाली सभी सरकारी विद्यालयों में
करने की बात कही थी, "जिनसे सरकार पार्ट टाइम  सेवा लेकर बच्चे बच्चियों
को ललित व संगीत कला की शिक्षा विद्यालयों में उपलब्ध कराएगी" ! लेकिन
अभी तक विभाग द्वारा  इस सन्दर्भ में कोई ठोंस करवाई  नहीं हुई  जो -
दुःख की बात है ! अतीत में बिहार इन दोनों विधाओं में माहिर हुआ करता था,
जिसे पुनः जीवित  करने की जिम्मेवारी सरकार की बनती  है ! मै शिक्षा
विभाग से इन शिक्षकों को शीघ्र बहाल करने की अपील करता हूँ !

कुमार रवि रंजन
इन्द्रपुरी, रोहतास

No comments:

Post a Comment