विद्रोही स्वभाव,अन्याय से लड़ने की इच्छा, वसुधा केंद्र संचालक एवं लोगों की मदद करने में स्व:आनंद ! निरीहता, कुछ मांगना, झूठ बोलना और डर कर किसी के आगे सिर झुकना हमें पसंद नहीं ! ईश्वर अन्तिम समय तक इतनी शक्ति एवं सामर्थ्य दे, कि जरूरतमंदो के काम आता रहूँ , भूल से भी किसी का दिल न दुखाऊँ ! रुचियाँ - जिनका कोई न हो उनकी मदद करना,सामाजिक ढकोसलों और दिखावे से दूर, फोटोग्राफी , पढना और लिखना, जीवन को हँसना सिखाना, Kumar Ravi Ranjan ( Spoke person), CSCAssociation, Bihar- 9934060241
Saturday, February 22, 2014
तू इधर उधर कि बात मत कर , बता काफिला क्यूँ लुटा , मुझे रहजनों कि गरज नहीं, तेरे रहबरी कि सवाल है !
दोस्तों ये गरीब लोग मेरे गांव के बाजु में रहते हैं जिन्हे आज भी सरकार से एक अदद घर कि तलाश है और नितीश कुमार अपने कथित सुशासन में तवलीन हैं !
No comments:
Post a Comment