

Panchayatnama 07-10-2013
एक
समय ऐसा था जब पंचायतों में इ गर्वनेंस सेवा
शुरू होने के बाद वसुधा
केंद्रों ने अच्छा-खासा काम
किया था. इसके पीछे संचालकों का उत्साह व लगन
मुख्य वजह रही. इतने कम समय में जिले के तिलौथू
प्रखंड की पंचायत हुरका में
संचालित वसुधा केंद्र ने कई सराहनीय काम
कर बिहार में मॉडल केंद्र बनने का
गौरव प्राप्त किया है. जैसे-जैसे सरकार
की उदासीनता वसुधा केंद्रों के
प्रति बढ.ती गयी, वैसे-वैसे केंद्र की गतिविधि
में भी शिथिलता आने लगा.
संचालक कुमार रवि रंजन कहते हैं कि शुरू में
सरकारी प्रयास से कई सेवाओं को
आमजन के पास आसानी से उपलब्ध
कराया. इंदिरा आवास की निरीक्षण फोटोग्राफी,
जनवितरण कूपन की
स्कैनिंग, सौ बाों को कंप्यूटर शिक्षा में साक्षर करना,
लगभग एक हजार
ग्रामीणों को बैंकों में खाता खुलवाना, डेढ. सौ किसानों को
एसबीआइ बैंक से
केसीसी उपलब्ध कराया. प्रतियोगी एवं अन्य छात्रों को ऑनलाइन
रिजल्ट के
अलावा वसुधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरवाया. इतना
करने के
बावजूद सरकार आज वसुधा केंद्र को लेकर गंभीर नहीं है. इधर अधिकारी
इसे
पंगु बनाने की कवायद में जुटे हैं.
..................................................................................................................................................................
LINK:http://www.panchayatnama.com/epapermain.aspx?pppp=24&queryed=10&eddate=10/7/2013%2012:00:00%20AM
..................................................................................................................................................................
No comments:
Post a Comment