Monday, October 14, 2013

गोबर गैस से चलने वाला बहुउद्देशीय वाहन

जयपुर. ! इंजीनियंरिग कॉलेज मे पढ रहे विद्यार्थियों ने कृषकों के लिये गोबर गैस से चलने वाला बहुउद्देशीय वाहन ईजाद किया है। इस तिपहिया वाहन को नाम दिया है मल्टीपल ट्राय साइकिल।
पुराने दुपहिया वाहन के 100 सीसी इंजन की सहायता से निर्मित यह वाहन गोबर गैस से चलता है। यही वजह है कि खेत खलिहान में काम करने वाला किसान यदि गोबर गैस का छोटा सा प्लांट भी लगा ले तो वह बिना कुछ खर्च किये वाहन की सवारी कर सकता है। जयपुर के कूकस स्थित आर्या इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बताया कि बहुउद्देशीय इस तिपहिया वाहन से किसान दो क्विंटल तक खाद्यान्न-दूध अथवा सब्जियां खेत से मंडी तक परिवहन कर सकता है। इस पर लगे आधा इंची पंपसेट से सिंचाई कर सकता है। बिलौना कर घी निकाल सकता है और अल्टरनेटर लगाकर रोशनी कर सकता है। ईजाद की गई इस ट्राय साइकिल का इंजन स्टार्ट करने के लिए मात्र 50 पैसे का पेट्रोल खर्च होता है। इंजन के चलते ही पेट्रोल का बटन बंद कर गोबर गैस के ढाई लीटर क्षमता के सिलेण्डर से निकलने वाली गैस से इंजन अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगता है। जयपुर के बिडला सभागार मे चल रहे ऑटो फेयर मे मैकेनिकल विषय के छात्रो ने इस ट्राय साइकिल को प्रदर्शन के लिये रखा है। छात्रों का कहना है कि इसे तैयार करने मे करीब 13 हजार रुपये की लागत आई है। यदि बडे पैमाने पर इसका निर्माण किया जाये तो लागत आठ हजार रुपये ही आयेगी। इसकी खासियत यह है कि किसान को न तो तेल, पेट्रोल अथवा डीजल खरीदने पर पैसा खर्च करना पडेग़ा और न ही उसे मरम्मत के लिये मिस्त्री के चक्कर लगाने होगे। बायोगैस से संचालित होने से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment